अवधी कवि डाँ.अशोक अज्ञानी को शिक्षक कवि सम्मान
लखनऊ,10 जनवरी। चर्चित कवि और शिक्षक डाँ अशोक अज्ञानी को उनकी अवधी काव्य पुस्तक सबका राम जुहार ( 2008) पर पं.शिवराम मिश्र स्मृति शिक्षक कवि सम्मान2010 से सम्मानित किया गया।इस सम्मान मे रु.1100/के अतिरिक्त मानपत्र,शाल,स्मृतिचिन्ह,और पं.शिवराम मिश्र रचनावली की प्रति उन्हे भेट की गयी। यह सम्मान उन्हे प्रो.हरिशंकर मिश्र , दयाशंकर अवस्थी देवेश,श्रीमती भारती मिश्र,सुनील बाजपेयी,भारतेन्दु मिश्र के सानिध्य से प्रदान किया गया। समारोह का संयोजन चर्चित साहित्यसेवी कवि आवारा नवीन ने किया।इस बार के निर्णायक श्री मधुकर अस्थाना तथा श्री अशोक पांडेय थे समारोह का संचालन अवधी कथाकार रश्मिशील ने किया ।
सोमवार, 18 जनवरी 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
2 टिप्पणियां:
अच्छी जानकारी ... अशोक जी का बधाई ...
nice
एक टिप्पणी भेजें