इंतज़ार ख़त्म हुआ-
साहित्य अकादमी विक्रय केंद्र ,नई दिल्ली |
आज पढीस जी पर लिखी किताब साहित्य अकादमी द्वारा प्रकाशित होकर आ गयी|संयोगवश आज साहित्य अकादमी द्वारा आयोजित "तुलसी महोत्सव" में जाने का सुयोग बना और भारतीय साहित्य के निर्माता "बलभद्रप्रसाद दीक्षित 'पढीस'" पुस्तक देखने का सुखद अवसर मिला|आदरणीय प्रो.राधावल्लभ त्रिपाठी जी ने इस पुस्तक का उद्घाटन किया|इस अवसर पर पुस्तक के प्रथम क्रेता मित्र भाई श्याम सुशील जी के साथ यह चित्र सब अवधी प्रेमियों मित्रो के लिए-पुस्तक साहित्य अकादमी के विक्रय केंद्र से खरीदी जा सकती है |मूल्य रु-५०/ है|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें